38वें राष्ट्रीय खेलः मुख्यमंत्री के सचिव और मंडलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:07 AM (IST)

रूद्रपुरः मुख्यमंत्री के सचिव और मंडलायुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के संबंध में गुरुवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इवेंट कम्पनी एवं अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय में दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल, हैंडबॉल और साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। साइकिलिंग के लिए हाल ही में नए बेलोड्राम का निर्माण किया गया है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जनरेटर व्यवस्था, मीडिया व वीआईपी गैलरी के निर्माण के साथ ही पर्याप्त सीटिंग व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात् उन्होंने स्टेडियम में भोजन व्यवस्था, डाइनिंग के लिए बन रहे हैंगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डाइनिंग हैंगर में खिलाड़ियों व विशेष अतिथियों के लिए अलग-अलग सीटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए चेजिंग रूम, लॉकर, वॉशरूम बनाने के साथ ही दर्शकों के लिए पर्याप्त शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था करने को कहा।        

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आवास, भोजन, यातायात व स्वच्छता, प्रोटोकॉल एवं सांस्कृतिक समितियों का गठन कर नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं, दीपक रावत ने कहा कि नेशनल गेम्स को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गईं हैं। उन्होंने खिलाड़ियों और अतिथियों के लिए अलग अलग पार्किंग व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News