उत्तराखंड में शारदा नदी में गिरा 3 साल का बच्चा, पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:50 AM (IST)
बनबसा/नैनीतालः 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यह कहावत रविवार को उत्तराखंड के बनबसा में चरितार्थ हुई है। यहां शारदा नदी में बह रहे तीन साल के बच्चे को पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का एक परिवार रविवार को कैनाल कालोनी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बनबसा आया था। रविवार को शारदा पुल से तीन साल का बच्चा शारदा नदी में गिर गया और तेज बहाव में बहने लगा। परिवार के सदस्य रोने और चीखने चिल्लाने लगे। बनबसा पुलिस को इसकी भनक लगते ही जवान मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में जवान नदी में कूद पड़े और पानी के बहाव में काफी दूर जा चुके बच्चे को सकुशल बचा कर बाहर ले आए।
आपको बता दें कि बचाव कार्य मे स्थानीय युवक शाहरुख ने भी पुलिस का साथ दिया। वहीं, इस वाकया को देख रहा एक युवक भी हड़बड़ाहट में बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन तैरने के अभाव के कारण वह खुद बहने लगा। पुलिस ने युवक को भी सकुशल बचा लिया। लोगों ने पुलिस और शाहरुख की प्रशंसा की। बचाव टीम में उ0 नि0 अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज, शाहरुख, गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी, विजय राणा, एजाज अहमद और सिपाही रमेश कांडपाल रहे।