उत्तराखंड सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता पेपर लीक मामले में 3 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 09:08 AM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के एक अधिकारी सहित तीन व्यक्तियों को पिछले साल के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता (एई/जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मामले के सिलसिले में कनखल पुलिस थाने में शुक्रवार को दर्ज एक प्राथमिकी में नामजद नौ व्यक्तियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान बिहार के संजीव कुमार और जिले के मंगलौर और लक्सर के नितिन चौहान और सुनील सैनी के रूप में हुई है। सिंह ने कहा कि कुमार उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी है। एसएसपी ने कहा कि उनके पास से 7 लाख रुपए नकद और कई बैंकों के चेक जब्त किए गए हैं।

वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एसआईटी को बताया कि प्रश्नपत्र लीक करने के लिए 28 लाख रुपए लिए गए थे। उन्होंने कहा कि आरोपी चौहान और सैनी ने पेपर के बदले कई उम्मीदवारों से रुपए लिए थे। परीक्षाएं जून 2022 में आयोजित हुई थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News