Rishikesh News: गंगा नदी में अचानक आए तेज बहाव में डूबा 21 वर्षीय युवक, जांच में जुटी SDRF की टीम
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:50 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में लोगों का बहने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। प्रशासन द्वारा बार-बार अलर्ट किए जाने के बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे। इसमें आए दिन लोगों के डूबने की खबर सामने आती है। इसी बीच मध्य प्रदेश का 21 वर्षीय युवक ऋषिकेश में स्थित गंगा नदी की आगोश में समा गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
दरअसल, ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी के पास आठ लोगों का दल मध्य प्रदेश से घूमने आया था। बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी स्थित एक आश्रम मे तीन दिन की पूजा के लिए सभी आए हुए थे। इसी बीच बीती रात यानि शुक्रवार लगभग साढ़े आठ बजे दल का एक सदस्य अमन शर्मा नदी किनारे खड़ा था। तभी अचानक से गंगा के तेज बहाव में आकर गंगा की आगोश में समा गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ सर्चिंग में जुटकर गंगा की खाक छान रही है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।