उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, बाइक के खाई में गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 10:54 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चट्टी के पास रविवार को एक बाइक के खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि दोनों लोगों को बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुलदीप सिंह राणा (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोहन सिंह चौहान (40) ने उपचार के लिए दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दमटा के पास दम तोड़ दिया।