चमोलीः नाबालिग के अपहरण के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:54 AM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला कस्बे से दो लोगों ने एक नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी गुलजार मलिक और असलम को आज चमोली जिले में गौचर कस्बे के रानो गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कहा गया था कि दो लोग गौचर के एक होटल में नाबालिग बच्ची के साथ रुके हैं।
वहीं डोभाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों व्यक्ति वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को रानो गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

''तुम्हें जेल भिजवा दूंगा तो बुद्धि ठीक हो जाएगी'', फरियादी को धमकी देने वाले SDM पर गिरी गाज