मां की अस्थियां विसर्जन करने अंबाला से हरिद्वार आई बेटी को यूं खींच ले गई मौत, घर में 2 मौतों से परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:44 AM (IST)
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा हादसा हो गया है। यहां हरियाणा के अंबाला से अपनी मां की अस्थियां विसर्जन को आई एक महिला की सीढ़ियों से फिसल कर गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार आई महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक सुनीता देवी नामक महिला हरियाणा के अंबाला से अपनी मां की अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार आई थी। इस दौरान वह सीढ़ियों से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, सुनीता देवी की हंसली की हड्डी टूट गयी।
फेफड़ों में गहरी चोट के कारण बिगड़ी तबीयत
डॉक्टरों के अनुसार, सुनीता देवी के फेफड़ों में गहरी चोट के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
