उत्तराखंड कांग्रेस की दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 03:44 PM (IST)
उत्तराखंड/नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में खरगे तथा राहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। बैठक में राज्य विधानसभा के अगले साल प्रस्तावित चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तथा संगठन को मजबूत बनाने जैसे कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
