12 से 15 फीट बर्फ से ढका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब... 25 मई को खुलेंगे कपाट, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 09:53 AM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब इस समय लगभग 12 से 15 फीट बर्फ से ढका हुआ है। यहां स्थित झील भी बर्फ की सफेद चादर जैसी दिख रही है। अटलकुटी ग्लेशियर जो हेमकुंट साहिब से लगभग दो किलोमीटर पहले है, वहां से बर्फ काटकर रास्ता बनाना पड़ता है।

PunjabKesari

बर्फ हटाने की सेवा पारंपरिक रूप से भारतीय सेना द्वारा प्रदान की जाती है। हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुताबिक, इस साल सेना के जवानों को 15 अप्रैल को घाघरिया के लिए रवाना होना था, जहां वे गुरुद्वारा परिसर में अपना बेस बनाते और हर दिन ऊपर जाकर बर्फ काटने का काम शुरू करते, लेकिन अप्रैल को वोटिंग के कारण 19, गुरुद्वारा ट्रस्ट के अनुरोध पर यह काम अब 20 अप्रैल से शुरू होगा।

PunjabKesari

बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड सरकार और श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट ने तीर्थयात्रा के लिए श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खोलने की तिथि 25 मई (15/04) घोषित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News