अल्मोड़ा में युवा महोत्सव का आयोजन,विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने लोक संस्कृति कला की दी प्रस्तुतियां
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 02:14 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड सरकार के द्वारा सभी राज्यों के जनपदों में युवाओं की प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच अल्मोड़ा में भी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने लोक संस्कृति कला की प्रस्तुतियां दी।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों की लोक संस्कृति कला की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। इसी के साथ ही इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण समेत दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
वहीं, इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने कहा कि अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। बताया गया कि इसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत और एकल नृत्य व लोक गीत की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इनमें जनपद के सभी विकास खंडों में से प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसके पश्चात 10 से 14 तारीख के बीच राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तरीय पर विजेता प्रतिभागी राष्ट्र स्तर पर भाग लेगे।