खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही Hemkund sahib की यात्रा

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 10:17 AM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी स्थगित रही।

PunjabKesari

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर बारिश और बर्फ गिर रही है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन शुक्रवार को भी यात्रा रोकी गई है। इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 7785 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि हेमकुंड के समीप हिमनद है और ताजी बर्फ भी गिर रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेमकुंड के समीप अटलाकोटी हिमनद बिंदु पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तैनात है जो यात्रियों को हिमनद से सुरक्षित आवागमन में सहयोग कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News