हल्द्वानी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी,मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:42 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है।

इस दौरान मतदान करने आए लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, महिला सुरक्षा को नगर निगम चुनाव का प्रमुख मुद्दा बताया। मतदाताओं ने कहा कि हर चीज जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। लिहाजा जनता को भी जनप्रतिनिधियों के साथ आगे आना होगा। जहां महिलाओं ने महिला सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बताया। वहीं पुरुष मतदाताओं ने सड़क, सीवरेज और पानी के मुद्दे पर वोट किया।  

वहीं, बूथ पर निरिक्षण करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा है की मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। ललित जोशी ने मीडिया से मुख़ातिब हुए कहा की पिछले 1 महीने में उनको जनता का जो प्यार मिला है। उससे वह गदगद हैं। उन्होंने कहा ज़ब सारी शक्तियां एक हो जाती है तो उसका परिणाम सार्थक मिलता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News