रुड़की में वाहन ने बाइक सवार दंपत्ती को मारी टक्कर,एक की मौत अन्य घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:18 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर गांव निवासी दलीप अपनी पत्नी मीनाक्षी, 8 वर्षीय बेटा अभिनव और 9 वर्षीय बेटी अवनी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के कैलाशपुर स्थित बेहेडेकी गांव में गया हुआ था। इसके बाद अगले दिन दलीप बाइक से अपने परिवार को लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास पहुंचे तो एक तेज गति से आ रहे छोटे हाथी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस जबरदस्त टक्कर में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने दलीप को मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की मुनादी की। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक फरार होने के कारण पकड़ में नहीं आया। इस हादसे में दलीप की मौत हुई जबकि उनकी पत्नी व दोनों बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त छोटा हाथी वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और वाहन चालक की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News