उत्तरकाशीः क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:26 AM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा अब अपने समापन की ओर बढ़ रही है। वहीं, धामों में भक्तों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी बीच क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया​ ने भी गंगोत्री धाम के दर्शन किए है। इसी के साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

आपको बता दें कि​  ऋषभ पंत​ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी​ है । जबकि राहुल तेवतिया आईपीएल की गुजरात टाईटंस टीम के खिलाड़ी​ है।​ उन्होंने  गुरुवार को गंगोत्री धाम के दर्शन किए। इस दौरान गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना​ भी की। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News