Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सुरक्षा के तहत स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 11:50 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राजधानी समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्यवासियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ों तक यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। 

PunjabKesari

 इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने आज यानी 6 जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, पौडी, उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी-नालों में उफान और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका जताई गई है। 

PunjabKesari

नेशनल हाईवे को किया गया बंद
बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गया है। बदरीनाथ हाईवे भनेर पानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनजंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News