उत्तराखंड का सपूत पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल, CM धामी ने जताया दुख, कहा- ईश्वर सुप्रसिद्ध गायक को शीघ्र स्वस्थ करें

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:51 PM (IST)

Uttarakhand:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ‘इंडियन आइडल' के 12वें संस्करण के विजेता गायक पवनदीप राजन के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। राजन रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

मुख्यमंत्री ने ‘फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा, “सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले राजन लोकप्रिय संगीत रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल' के 12वें संस्करण के विजेता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News