उत्तराखंड के प्रो. कमल पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:49 PM (IST)

नैनीतालः शिक्षाविद प्रो. कमल कुमार पांडे को नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस (सीपीआरजी) की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। प्रो. पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं उच्च शिक्षा के निदेशक रह चुके हैं।

नई दिल्ली में मंडी हाउस, स्थित सीपीआरजी शिक्षा, सामाजिक नीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुशासन, क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में गहन शोध और नीति निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह संस्था विशेषज्ञों और समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करती है। साथ ही युवाओं को नीति निर्माण और शासन में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करती है।

प्रो0 पांडे डी एस बी के रसायन विज्ञान के एलुमनी भी हैं। उनकी नियुक्ति पर एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी, महासचिव प्रो0 ललित तिवारी सहित कूटा महासचिव डॉ विजय कुमार समेत अनेक लोगों शुभकामनाएं दी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News