उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी चालक को परिवहन मंत्री ने बताया ''प्रेरणास्रोत'', कहा- महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं रेखा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 03:36 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ramdas) ने सोमवार को राज्य की पहली महिला टैक्सी चालक रेखा लोहनी पांडे (Rekha Lohni Pandey) को बधाई दी और उन्हें महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। रामदास ने फोन पर बातचीत में रेखा से कहा कि वह स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा रही महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Uttarkashi: 22 अप्रैल को 12 बजकर 41 मिनट पर खुलेंगे 'Yamunotri Dham' के कपाट
-
 रावत ने UKCDP निदेशालय देहरादून सभागार में अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी लाने के दिए निर्देश


 'रेखा के इस साहसिक निर्णय से न केवल उनका परिवार समृद्ध होगा बल्कि अन्य लोग भी लेंगे प्रेरणा'
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में मंत्री ने रेखा लोहनी पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस साहसिक निर्णय से न केवल उनका परिवार समृद्ध होगा बल्कि अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे। मंत्री ने रेखा से कहा कि यदि उन्हें परिवहन विभाग से संबंधित कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वह उन्हें फोन कर सकती हैं और वह उसे दूर कर उसका समाधान करेंगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Ankita Murder Case: आज से शुरू हुआ ट्रायल...5 गवाहों के दर्ज होंगे बयान, 18 मार्च को तय हुए थे आरोप
Nainital: सेल्फी लेते समय शारदा नदी में डूबे 2 सगे भाई, पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए UP से आए थे दोनों


पिछले 2 महीने से रानीखेत से हल्द्वानी के बीच टैक्सी चला रही हैं रेखा
रेखा ने मंत्री को बताया कि उनके पति टैक्सी चालक हैं लेकिन दो-तीन महीने पहले उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने स्वयं टैक्सी चलाने का फैसला किया। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली रेखा लोहनी पांडे का ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में है और ​वह पिछले 2 महीने से रानीखेत से हल्द्वानी के बीच टैक्सी चला रही हैं और परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News