उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:48 PM (IST)

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने कंटेनर में से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। सूत्रों के मुताबिक कंटेनर चालक गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह मामला किच्छा के पुलभट्टा का है। यहां पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नशे की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर में से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं, इस नशीले पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक कंटेनर चालक की पहचान राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। कंटेनर चालक गांजे को झारखंड से बाजपुर तक पहुंचाने के लिए जा रहा था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। इसके अतिरिक्त आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News