Uttarakhand News...उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं, जानें मौसम का हाल

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:12 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। दरअसल, राज्य में बारिश न होने के कारण मौसम में से नमी गायब है। इसी बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में राज्य के कई जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सुबह-शाम पाला पड़ने और कोहरा छाये रहने के आसार हैं। जबकि दिन के समय में चटक धूप खिलने की आशंका है। वहीं, राज्य में मानसून के बाद बारिश न होने के चलते सूखी ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। सर्दियों के शुरू होने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने बच्चों और मरीजों के लिए सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय घर से बाहर न निकले।

बता दें कि बीते रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने आज का देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News