Uttarakhand News...आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट 30 अप्रैल से होंगे जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:42 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रक्रिया आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से प्रारंभ होगी। यह जानकारी पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा का आगाज आगामी 02 मई से होगा। यात्रा शुरू होने से पूर्व आदि कैलाश स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इससे पहले 30 अप्रैल से इनर लाइन परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आवागमन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च हिमालयी क्षेत्र में यात्रा के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए सेना एवं आईटीबीपी से भी समन्वय स्थापित किया गया है।

डीएम ने बताया कि यात्रियों का पूरा लेखा-जोखा प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगा। इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि होम स्टे एवं अन्य स्थानीय आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News