उत्तराखंड कांग्रेस ने अचानक बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 04:00 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 16 फरवरी को कांग्रेस पार्टी राज्यपाल आवास का घेराव करेगी। साथ ही लोगों के बीच जाकर जन मुद्दों को उठाने की बात कही।

आज यानी गुरुवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। पत्रकारों से बातचीत में बताया गया कि पार्टी के नेताओं व कर्मचारियों के द्वारा तीन माह तक विधानसभा स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर जन जागरण व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 16 फरवरी को राज्यपाल आवास का घेराव करने की बात भी कही।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता विधायक प्रीतम सिंह मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News