उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने मलखंभ प्रतियोगिता का किया अवलोकन,खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:32 PM (IST)

38वें राष्ट्रीय खेलः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मलखंभ प्रतियोगिता का अवलोकन किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला और विश्वास जताया कि टनकपुर को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। कहा कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवभूमि से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है।



दरअसल,उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में पहली बार मलखंभ और योग जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता,संतुलन और आत्मसंयम जैसे गुण उत्पन्न होंगे।



वहीं, इस मौके पर राज्य के सीएम धामी ने आशा व्यक्त की है कि खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और मलखंभ की प्राचीन विरासत को ऊंचाइयों तक ले कर जाएंगे। इसी के साथ ही कहा कि निश्चित रूप से राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड को राष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News