उत्तराखंड निकाय चुनाव: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, CM ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है। दरअसल, आज यानी बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया है। वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इतना ही नहीं बल्कि यह संकल्प पत्र आने वाले पांच साल तक भाजपा की गारंटी का दृढ़ संकल्प है। बीजेपी ने 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए है। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं है। सीएम ने कहा प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने का प्रयास किया गया है। साथ ही मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है। राज्य में युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने प्रदेश में इसी माह यूसीसी को लागू करने की बात कही है।

वहीं, सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 19 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। राज्य में लव जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ भी कठोर कदम उठा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं। 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News