उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक जारी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है सरकार की मुहर
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:29 PM (IST)
देहरादूनः आज यानी सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, सीएम धामी की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर सरकार की मंजूरी मिल सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट चल रही है। बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर सरकार की मंजूरी मिल सकती है। बैठक में आयुष्मान कार्ड, महिला नीति, शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने संबंधि प्रस्ताव समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते है।
