उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी सरकार की मुहर
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 02:10 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक में 8 प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट खत्म हुई है। बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर सरकार की मंजूरी मिल गई है। बैठक में महिला सशक्तिकरण में बाल विकास विभाग के तहत, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किए जाने की सरकार ने दी सहमति, सुपरवाइजर नियमावली में संशोधन, 50 प्रतिशत पद अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ही भरे जाएंगे।
इसके अलावा रायपुर में बनने वाले विधानसभा के तहत फ्री जोन में मिली छूट,मकान और छोटी दुकान बनाने के लिए मिली अनुमति, चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियमावली संशोधन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियमावली में एक बार तबादले में मिली छूट, UCC नियमावली में आंशिक संशोधन, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले विधानसभा सत्र की तिथि के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।
