Uttarakhand Budget Session 2025: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, बजट और विधेयकों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:09 PM (IST)

Uttarakhand Budget Session 2025: आज यानी शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र का चौथा दिन है। बीते गुरुवार को धामी सरकार ने राज्य का एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था। वहीं, आज सदन में बजट और विधेयकों पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब हो कि गुरुवार को सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 101175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। जारी वित्तीय वर्ष से इस बार का बजट 13.38 प्रतिशत अधिक है। 24 वर्षों में बजट का आकार 24 गुना बढ़ा है। पहली बार राज्य का बजट एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं, आज सदन में बजट और विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। बजट में विभागवार चर्चा होगी। वहीं, नौ विधेयकों को चर्चा के बाद पास कराया जाएगा।

सूत्रों से पता चला है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया है। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और अन्य कांग्रेसियों ने कंबल ओढ़कर प्रदर्शन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News