उत्तराखंड: गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक चैंपियन को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:43 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में एक महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में रहे पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी।

गौरतलब हो कि 26 जनवरी को चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग परिसर में स्थित विधायक कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग की थी। घटना के समय कुमार कार्यालय में नहीं थे। चैंपियन के वकील राकेश सिंह ने बताया पूर्व विधायक पर मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। वकील ने बताया कि बीएनएस (हत्या का प्रयास) की धारा 109 हटाने के बाद मामले में पूर्व विधायक की जमानत का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि अदालत में 50-50 हजार रुपये के दो जमानत बांड भरने के बाद चैंपियन को बुधवार देर शाम रिहा कर दिया जाएगा।

बता दें कि चैंपियन को 26 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन पांच अन्य आरोपियों के साथ जेल भेज दिया गया। जेल में जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह आज भी भर्ती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News