UK Crime: धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने ताबड़तोड़ किए कई वार; बेटे को खून से लथपथ देख चीख उठी मां
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:57 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। आरोप है कि पैसों के लेनदेन में दोस्त ने ही घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए है। इसके बाद मौके पर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बहादराबाद क्षेत्र में हुई है। जहां निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम की हत्या की गई है। आरोप है उसके दोस्त रोहित ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से कई वार किए। घटना में सौरभ लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। बताया कि दोनों में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने दोस्त की जान ले ली। घटना की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। बेटे को घर में खून से लथपथ देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
आनन-फानन में गंभीर घायल सौरभ को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। वहीं, इलाज के दौरान सौरभ की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
