संकट आने वाला है! उत्तराखंड सचिवालय में व्यक्ति ने अपने शरीर में देवता के प्रवेश का रचा स्वांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार को अपने शरीर में देवता के प्रवेश का स्वांग रचने और ‘संकट' आने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सचिवालय पहुंचे ही थे। तभी वह व्यक्ति अपने शरीर में देवता के प्रवेश करने का स्वांग रचते हुए ‘‘संकट'' आने का दावा करने लगा। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया। इस बारे में संपर्क किए जाने पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह व्यक्ति यह कहता दिखाई दे रहा है कि ‘संकट' आने वाला है। इस व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News