दर्दनाक हादसा ! चलती गाड़ी में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक... कार पैराफिट से टकराई, 4 सैलानी थे सवार; मौ/त
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:09 AM (IST)
मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां चलती गाड़ी में ड्राइवर को हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। वहीं, अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पैराफिट से टकराई। हादसे के दौरान कार में 4 सैलानी सवार थे। बताया गया कि कार सवार लोग धनोल्टी से देहरादून जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी-टिहरी बाईपास मार्ग पर हुई है। यहां आईडीएच के पास टैक्सी संख्या UK 08 TA 6149 स्विफ्ट डिजायर के चालक को अचानक हार्ट अटैक आया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। बताया गया कि कार में सवार 4 सैलानी धनोल्टी से लौट रहे थे।
आनन-फानन में कार चालक को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान कपिल अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय अनिल अरोड़ा निवासी जरी कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई है।
