देहरादून में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा लागू , यहां पढ़ें प्लान
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 12:59 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां आज यानी शनिवार को इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। बता दें कि शहर में रविदास जयंती की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते डीएल रोड, घंटाघर और तहसील चौक सहित कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
यह है डायवर्जन प्लान
डीएल रोड से बेनी बाजार पहुंचने पर बहल चौक से सर्वे चौक से आने वाला ट्रैफिक नहीं आएगा।
सर्वे चौक से बेनी बाजार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा।
सर्वे चौक से बहल चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोजगार तिराहा होते हुए भेजा जाएगा।
बहल चौक से बेनी बाजार जाने वाले ट्रैफिक को रोक-रोक कर भेजा जाएगा।
पैसिफिक तिराहा से ग्लोब चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा।
दर्शनलाल चौक और ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
प्रिंस चौक से तहसील जाने वाले यातायात को चंदन नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
द्रोण कट से तहसील चौक जाने वाले ट्रैफिक को आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
