उत्तराखंड का यह National Highway रहेगा बंद, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:55 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के तराई से पहाड़ को जोड़ने वाला भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109) आज यानी 12 अप्रैल से रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में रानीखेत के अधिशासी अभियंता (एनएच) का हवाला देते हुए कहा गया है कि अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। एनएच का 200 मीटर का क्षेत्र भूस्खलन ज़ोन बना हुआ है। इस हिस्से में लगातार मलबा और बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। इस हिस्से में जेसीबी और पोकलैंड मशीनों द्वारा पहाड़ी को काटने का कार्य किया जा रहा है।

सुरक्षा की द्दष्टि से 30 अप्रैल तक रात्रि में 11 से सुबह छह बजे तक एनएच पूर्ण बंद रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को छूट रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News