मेयर पद के लिए BJP और कांग्रेस में जोर आजमाइश शुरू, दोनों पार्टियों ने चुनाव में उतारे नए प्रत्याशी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 10:56 AM (IST)
हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम के मेयर की कुर्सी हासिल करने के लिए प्रत्याशीयों को 3 विधानसभाओं की जनता को साधना होगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इस बार चुनाव में नए प्रत्याशी उतारे हैं, कैसी होगी मेयर पद के लिए जोड़ तोड़ की राजनीती, इस खबर मे देखिये....
दरअसल,हल्द्वानी नगर निगम में इस समय 2,42,452 मतदाता हैं और हल्द्वानी निगम 3 विधानसभा हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी से जुड़ा हुआ हैं, कुल वार्ड 60 हैं। इस बार के चुनाव में पिछले 2 बार के मेयर रहे जोगिंदर पाल सिंह रौतेला का टिकट कटा तो कांग्रेस थोड़ा सहज़ नज़र आ रही हैं। वहीं, बीजेपी (BJP) का कहना हैं कि टिकट किसी एक को ही मिलता हैं और चुनाव पार्टी लड़वाती है। लिहाज़ा हल्द्वानी ही नहीं पूरे उत्तराखंड मे बीजेपी (BJP) परचम लहरा रही है। निवर्तमान मेंयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि अब सारे प्रश्न खत्म हो गए हैं।
हालांकि कांग्रेस के पास भी चुनौती कम नहीं हैं, कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और 3 विधानसभा के वोटरों को साधना बड़ी चुनौती है। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा BJP के 2 बार के मेयर का टिकट कटना भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी राजनीति और कलह को दर्शाता है।
फिलहाल भारतीय जनता के पास हल्द्वानी नगर निगम में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है और बीजेपी इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी आत्मविश्वास से भरी दिख रही है और वह भी कार्यकर्ताओं के उत्साह को जीत में तब्दील करना चाहेगी। अब अगले 20 दिन का चुनावी खेल दिलचस्प होने वाला है। देखना यह है कि बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होती है या फिर कांग्रेस को नगर निगम में पहुंचने का मौका मिलता है।