नहीं थम रहा गुलदार का आतंक! खेत से वापस घर लौट रहे युवक पर किया हमला, लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:49 PM (IST)
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज से खबर सामने आई है। जहां गुलदार का आतंक लगातार जारी है। दरअसल, बीती देर रात खेत से वापस घर लौट रहे युवक पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया है। वहीं, इस हमले में युवक के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह पूरा मामला पतरामपुर वन क्षेत्र के आमका गांव का है। जहां खेत से काम कर घर लौट रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं, पीड़ित युवक रंजीत सिंह की माने तो वह खेत से काम निपटा कर स्कूटी से वापस घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे खूखांर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। फिलहाल, सरकारी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि आमका गांव में रंजीत सिंह पर गुलदार ने हमला किया है। इस घटना की सूचना मिलते ही घायल को अस्पताल पंहुचा दिया गया है। इसी के साथ ही खूंखार गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त बड़ा दी गई है।