उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी ! इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम काफी लंबे समय से शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों में पाले की वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है। जबकि मैदानी इलाको में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी तक भविष्यवाणी की है। अगले 48 घंटे में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। हालांकि प्रदेशभर में आज मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 और 17 जनवरी को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मौसम का मिजाज बदल सकता है। विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जबकि प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की आशंका हैं। आज यानी गुरुवार को हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जैसे मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पहाड़ों में पाला पड़ सकता हैं।

प्रदेशभर में ठंड लगातार बढ़ रही है। इस दौरान पड़ रही सूखी ठंड ने लोगों को परेशान किया है। बच्चों व बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि घने कोहरे की वजह से आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें। किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News