गौला नदी के पास गड्ढा में छिपाकर रखे थे गहने...मौके पर पुलिस ने तीनों को दबोचा
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 08:36 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने काठगोदाम में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम के देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर निवासी अजीम खान विगत छह मार्च को अपने परिवार के साथ बरेली गया हुआ था। तीन दिन बाद जब वह आठ मार्च को घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर में अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने लापता थे। पीड़ित परिवार की ओर से तत्काल काठगोदाम पुलिस को तहरीर दी गई। उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सर्वप्रथम आसपास के 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी से मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को देवला तल्ला कुंवरपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में देवेन्द्र थापा उर्फ राहुल थापा निवासी करायल फूलचौड़, हल्द्वानी, उज्ज्वल सिंह परगाईं निवासी जीतपुर नेगी, प्रेम विहार, हल्द्वानी और संदीप कुमार निवासी कृष्णा फार्म हाउस, देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी का शतप्रतिशत माल भी बरामद कर लिया गया हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले घर की रेकी की और अगले दिन सात मार्च को रात को घर पर हाथ साफ कर लिया। आरोपियों ने चोरी किए गए जेवरात गौला नदी के पास गड्ढा में छिपाकर रखा था। वहीं, गुरुवार को आरोपी माल को लेने आए थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।