12 जनवरी को देहरादून में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, 17 देशों को लोग लेंगे हिस्सा
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:07 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में निवेश के अवसरों की तलाश के लिए दुनिया के 17 देशों के लोग 12 जनवरी को यहां आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में भाग लेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के लिए 50 से अधिक जाने-माने प्रवासी उत्तराखंडियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक एक दिवसीय इस सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं, विशेषकर आतिथ्य, कल्याण और कौशल विकास क्षेत्रों पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। सम्मेलन में विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ-साथ उद्यान जड़ी-बूटियों में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा उद्यमिता के क्षेत्र में उनके पास व्यापक अनुभव है।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रवासी अपने अनुभव का इस्तेमाल अपने राज्य और गांव के विकास में करें। इसके लिए सरकार उन्हें हर संभव मदद देने को तैयार है।