VIDEO: खत्म होने वाला है नैनीताल का फेमस टिफिन टॉप का....
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 12:12 PM (IST)
नैनीतालः जोशीमठ के बाद अब नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टिफिन टॉप उपेक्षा के चलते अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। यहां भी जोशीमठ की तरह बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। दरारों को दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अब तक यहां दस इंच की दरारे आ चुकी है। इन दरारों की वजह से डोरोथी सीट कभी नीचे खाई में समा सकती है।