चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी पूजा अर्चना

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 10:54 AM (IST)

चमोलीः चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए पूरे विधि विधान के साथ बंद हो गए है। अब भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के मुताबिक करीब 11,808 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में पहुंचने के लिए 19 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। वहीं इस मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व राजा सगर की आराध्य देवी मां चंडिका ने अपने निशान सहित देवरा बारीदारों के साथ श्री रुद्रनाथ भगवान के मंदिर में देव भेंट की। जिसके बाद मां चंडिका देवी की देवरा यात्रा भी रुद्रनाथ जी के कपाट बंद होने पर चल विग्रह डोली के साथ लौट आई।

PunjabKesari

बता दें कि बीते बृहस्पतिवार 17 अक्टूबर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ जी का प्रातः कालीन अभिषेक, पूजाएं संपन्न होने के बाद पुजारी वेदप्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ  जी के कपाट बंद किए। इसके अतिरिक्त भगवान की उत्सव डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News