केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 3 नवंबर को होंगे बंद, मंदिर समिति ने फूलों से सजाया बाबा का मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 01:07 PM (IST)

रुद्रप्रयाग:श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली पश्चात भैया दूज के दिन रविवार 3 नवंबर को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो रहे है। बता दें कि बीते मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए है। साथ ही मंदिर समिति के द्वारा केदारनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को फूलों से सजाया गया है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने जानकारी दी है कि बीते मंगलवार को श्री भुकुंट भैरवनाथ जी के कपाट बंद कर दिए गए है। इससे पूर्व  केदारनाथ मंदिर से पुजारी और बीकेटीसी के अधिकारी भगवान शंकर की शिवलिंग लेकर भुकुंट भैरवनाथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रसाद का भोग लगाकर दोपहर डेढ़ बजे भगवान केदारनाथ के द्वारपाल रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट बंद कर दिए गए। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ मंदिर को दीपावली तथा कपाट बंद होने के अवसर हेतु मंदिर समिति एवं दानदाताओं द्वारा 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है। बताया गया कि 17 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे है। वहीं, 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद किए जाएगे।

वहीं गंगोत्री मंदिर समिति तथा यमुनोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी में कहा गया कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को बंद होने है। जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद हो रहे है। इस के अतिरिक्त इस वर्ष चारधाम यात्रा समापन की तरफ है।  ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News