पौड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैग्वाड़ी की हालत बदहाल... बारिश के मौसम में भवन के गिरने का खतरा, बच्चों को किया शिफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 03:39 PM (IST)

पौड़ीः एक तरफ़ पहाड़ों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी ओर एक बार फिर बदहाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में डर बढ़ गया है। विद्यालयों की हालत जर्जर होने के चलते कभी भी कोई प्रिया घटना घट सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे विद्यालयों का चयन कर बच्चों को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैग्वाड़ी की हालत बदहाल
एक मामला पौड़ी शहर के नज़दीक बैंग्वाड़ी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैग्वाड़ी का सामने आया है। जो पिछले चार साल से बदहाल हालात में है। विद्यालय को सही करने के लिए लगातार विभाग से संवाद किया जा रहा है। लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अब सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बैंग्वाड़ी में शिफ्ट किया गया है। पौड़ी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैंग्वाड़ी की हालत चार साल से जस की तस बनी हुई है।

बरसात के मौसम में भवन के गिरने का बना खतरा 
पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के समय भी इसकी मरम्मत को लेकर आदेश जारी हुए थे, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। नतीजा यह है कि कभी यहां 40 बच्चे पढ़ते थे, लेकिन अब केवल 5 बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं। अभिभावक बच्चों को भेज तो रहे हैं, लेकिन उनके मन में डर साफ़ दिखाई देता है। हालात इतने गंभीर हैं कि बरसात के मौसम में भवन के गिरने का खतरा बना रहता है। फिलहाल इन पांच बच्चों को पास के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैग्वाड़ी में पढ़ाया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो।

बच्चों को उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बैंग्वाड़ी में किया शिफ्ट 
वहीं, स्कूल की अध्यापिका ज्योति मैठानी का कहना है कि कई सालों से मरम्मत के लिए आवेदन दिए गए लेकिन स्थिति आज भी वैसी ही है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पास के विद्यालय में पढ़ाई चल रही है। जिससे कोई अनहोनी न हो। अब नए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के संज्ञान में मामला पहुंचा है। उन्होंने भी पुराने निर्देशों को दोहराते हुए सभी जर्जर स्कूलों के सुधार की बात कही है।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए गए है कि जनपद पौड़ी के जितने भी ऐसे विद्यालय हैं जिनकी स्थिति जर्जर बनी हुई है या जिनका सुधारीकरण का कार्य होने को है। ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाए। यदि इन विद्यालयों की स्थिति नाजुक बनी हुई है तो बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में शिफ्ट किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News