टिहरीः सामूहिक नमाज पढ़ाने को लेकर मचा बवाल, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जमकर किया विरोध
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 10:19 AM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में सामूहिक नमाज पढ़ने को लेकर विवाद की खबर सामने आ रही है। दरअसल, नरेंद्रनगर में समुदाय विशेष के परिवार पर घर में 50-60 लोगों को सामूहिक नमाज पढ़ाने का आरोप है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है। उन्होंने इसे उत्तराखंड की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने पर हमला बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर में समुदाय विशेष के एक परिवार ने अपने घर में मौलवी को बुलाकर सामूहिक नमाज का आयोजन किया था। इस मामले की सूचना पर बजरंग दल और हिन्दू संगठन के लोग उक्त परिवार के पास पहुंच गए। उन्होंने समुदाय विशेष के परिवार द्वारा सामूहिक नमाज पढ़ाने का जमकर विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। जिसके बाद भारी संख्या में बजरंग दल व हिंदू संगठनों से जुड़े लोग नरेंद्र नगर पहुंच गए। इस बात की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पूरे नरेंद्र नगर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।वहीं, हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जिस जगह पर नमाज पढ़ाई जा रही थी, उस जगह पर हनुमान चालीसा पढ़ने की ठान ली।
वहीं,हिंदूवादी संगठनों द्वारा प्रशासन से समुदाय विशेष द्वारा सामूहिक नमाज पढ़ाने को तुरंत रोकने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द रोका जाए, नहीं तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इसके बाद नरेंद्र नगर एसडीम भी मौके पर पहुंचे काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद हिंदू संगठन माने।