एसटीएफ ने फर्जी सिम कार्ड वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 08:53 AM (IST)
देहरादूनः साइबर क्राइम पर नकेल कसते हुए एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। दरअसल,एसटीएफ की टीम ने फर्जी सिम कार्ड वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसी के साथ ही टीम ने संबंधित आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक एसटीएफ (STF) के एसएसपी नवनीत सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ ने फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले मास्टरमाइंड को हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही उनके कब्जे से 1816 सिम कार्ड, 2 चेक बुक, 5 मोबाइल फोन और 2 बायोमेट्रिक डिवाइस बरामद किया है। वहीं इस मामले में आईजी क्राइम एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी है कि फर्जी सिम कार्ड देने वाला पूरा गैंग पिछले एक साल से मंगलौर में एक्टिव था। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में ऐसा पहला प्रकरण है जिसमें सिम कार्ड और ओटीपी दक्षिण एशियाई देशों में भेजे जाते थे।
बता दें कि एसटीएफ ने इस मामले में मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त टीम के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।