कोलकाता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में घटित घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 10:58 AM (IST)
हरिद्वार: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर और उत्तराखंड में नर्स के साथ हुई घटना के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ घटित भयानक घटना के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। वहीं उत्तराखंड में भी दुष्कर्म मामले को लेकर धनसिंह रावत ने कहा की कोई भी कानून से बड़ा नहीं है और जो दोषी होगा, उसको सजा जरूर मिलेगी।
धन सिंह रावत ने कहा कि जितने डॉक्टर्स धरने पर बेठे या आंदोलन किया है, हमने भी उनके साथ संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार को धन्यवाद देते है कि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए है। जिन्होंने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों ही डॉक्टरों के साथ खड़ी है।