राज्य आंदोलनकारी ने CM व कैबिनेट मंत्री पर साधा निशाना, कहा- प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत सरकार से किया जाए बर्खास्त

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:06 AM (IST)

रूड़कीः राज्य आंदोलनकारी जनता कैबिनेट पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लागू किए गए समान नागरिक संहिता (UCC) पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने ‘एक देश, एक कानून’ की बात तो की, लेकिन जब भू-कानून की बात आई तो हरिद्वार और उधम सिंह नगर को इससे अलग कर दिया गया। उन्होंने इसे राज्य के दो महत्वपूर्ण जिलों के साथ सौतेला व्यवहार बताया और कहा कि इससे सरकार की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं।

अध्यक्ष भावना पांडे ने राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहाड़ी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी लोग इस अपमान को सहन नहीं करेंगे और चाहते हैं कि प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत सरकार से बर्खास्त किया जाए। उन्हें पार्टी से भी निष्कासित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जनता इसका करारा जवाब देगी।

भावना पांडे ने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी राज्य में वास्तविक विकास और समानता की नीति पर काम कर रही है और उनकी पार्टी उत्तराखंड के हक के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन नेताओं का समर्थन करें जो पूरे राज्य के हित में काम कर रहे हैं,न कि वे जो एक वर्ग या क्षेत्र विशेष को प्राथमिकता देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News