SSP देहरादून की बड़ी कार्रवाई,एसआई हर्ष अरोड़ा को किया निलंबित;अपर सचिव से अभद्रता का लगा आरोप
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:09 PM (IST)

देहरादूनः एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जे मामले में कार्रवाई नहीं करने व अपर सचिव से अभद्रता के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें शुक्रवार को एसआई हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि एसआई हर्ष अरोड़ा ने झाझरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दिया है। इसी के साथ ही मौके पर मौजूद अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ अभद्रता की। इस पर एसएसपी अजय सिंह ने हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि शुक्रवार को अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सरकारी जमीन की जांच का मामला सीओ प्रेमनगर को सौंप दिया गया है।
आपको बताते चलें कि झाझरा क्षेत्र के सुद्धोवाला में पीडीयूसीटीआरएफए इंस्टीट्यूट स्थित है। यहां का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ है। लेकिन प्रवीण भारद्वाज नाम का व्यक्ति इसे अपनी जमीन बताता है। इसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्पात भी मचाया। इस पर इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ झाझरा पुलिस चौकी में शिकायत भी की थी।