उत्तराखंड में बर्फ से लदे पहाड़, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत कई पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बर्फबारी शुरू

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:56 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिर सुखे पहाड़ एक बार फिर से बर्फ से लकदक हो गए हैं। दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम में आए परिवर्तन के बाद आज सुबह 5 बजे से बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, ओली और जोशीमठ में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने तथा चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के निचले इलाकों में बारिश होने से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। वहीं, पहाड़ी इलाको में झमाझम बर्फबारी के चलते बद्रीनाथ और हेमकुंड में लगभग 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है। साथ ही औली में 2 इंच, जोशीमठ में 1 इंच बर्फ अभी तक जम चुकी है। इस वर्ष अभी तक पूरा पहाड़ी क्षेत्र सूखे की मार झेल रहा था। कल देर रात्रि को मौसम में हुए बदलाव के बाद आज बर्फबारी शुरू हो गई है।

PunjabKesari

बता दें कि बीते रविवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखा। धूप धीरे-धीरे मंद पड़ती गई। आसमान में बादलों को देखा गया। देखते ही देखते पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई। पहाड़ों की चोटियां जो पत्थरों का ढांचा दिख रही थी, वहां बर्फ की चादर बिछ गई। इसके अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पारा माइनस में चला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News