जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की हुई शुरुआत, राज्य मंत्री ने कहा - बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते है
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:28 PM (IST)

अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने फीता काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के चलते स्वयं मेले में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन, उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आयोजन का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में जागेश्वर धाम में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं के विस्तार पर काम कर रही है। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि श्रावणी माह में जागेश्वर धाम का विशेष महत्व है। श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए यहां आते हैं।
कहा कि राज्य सरकार जागेश्वर कॉरिडोर बनाने लगी है और सनातन धर्म संस्कृति की विरासत को शिक्षण संस्थानों तक ले जा रही हैं। ताकि भगवत गीता सहित अन्य धार्मिक महत्व का ज्ञान नई पीढ़ी को मिल सके। श्रावणी मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचते हैं और भगवान शिव के दर्शन करते हैं।