शर्मनाकः कक्षा 1 की छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक पर गंभीर आरोप; परिजनों के उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:14 PM (IST)
मंगलौरः उत्तराखंड के मंगलौर में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां कक्षा 1 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई है। आरोप है कि स्कूल में शिक्षक ने बच्ची के साथ गंदी हरकत की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक घटना मंगलौर के एक निजी स्कूल में से सामने आई है। जहां कक्षा 1 की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गई। आरोप है कि शिक्षक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई और स्कूल नहीं जाऊंगी कहा।
इस घटना की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। अगले ही दिन स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
